1. यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे। 2. न वफा का जिकर होगा, न वफा कि बात होगी, अब मोहब्बत जिससे भी होगी, गेहूँ काटने के बाद होगी..।। 3.हम तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए, तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए। 4. अर्ज़ किया है... वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो, ज़रा गौर फरमाइये... वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो, बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो। 5. वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं, वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं, ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं, जो हमें मामा-मामा बुलाते है। 6. Teri Hasrat Dua Ban Kr Reh Jayegi Teri Kismat Juwa Banke Reh Jayegi Jis Pe Tu Try Marta Hai Wo 1 Din Tere Bacho Ki BUAA” Ban Kr Reh Jyegi 7. इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है, महबूब आये या न आये, पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है। 8. ए खुदा रखना मेरे दुष्मनो को भी मेहफूज ..!...
I will provide you the thing which will never end Either by giving or gaining but it will spread, the thing is knowledge of multi things. This website can also provide you jokes, quotes and shayaris and news alerts, and tech stuffs etc like things almost everything you want.